स्वतंत्रता दिवस पर “रे:ऑफ ह्यूमैनिटी” ने थैलेसीमिया पीड़ित बच्चों के लिए किया रक्तदान

0
6

मऊ – आज़ादी की 75वी वर्षगांठ पर रे:ऑफ ह्यूमैनिटी ने एम ए ए फाउंडेशन के प्रांगण में झंडारोहण कर बड़े जोश व खरोश के साथ आज़ादी का जश्न मनाया।
स्वतंत्रता दिवस के इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रे:ऑफ ह्यूमैनिटी के सदस्यों ने स्वतंत्रता दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे रे:ऑफ ह्यूमैनिटी के संरक्षक जमाल अर्पण ने आज़ादी के इस मौके पर शिक्षा पर बल देते हुए कहा की आज़ादी तो हमें 1947 में मिल गई थी लेकिन इस आज़ादी के बाद अगर वतन ए अज़ीज़ को दुनिया में सबसे आला बनाना है तो हमें तालीम पर ज़ोर देना पड़ेगा बिना तालीम के किसी भी मुल्क को आला नहीं बनाया जा सकता।
रे:ऑफ ह्यूमैनिटी ने स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के बाद थैलीसीमिया से ग्रसित बच्चो के लिए स्वैच्छिक रक्तदान का प्रोग्राम शहर के प्रकाश हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर में किया गया जहां लगभग दो दर्जन लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान महादान किया ।