स्वतंत्रता दिवस पर गोपीनाथ पीजी कालेज में आकर्षण का केन्द्र रही छात्राओं द्वारा बनाई गई मानव श्रंखला

0
6

देवली /बहादुरगंज- गोपीनाथ पीजी कालेज में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर विविध कार्यक्रम हुए। छात्र- छात्राओं ने भारत का मानचित्र, भारत का अमृत महोत्सव, 75 वर्ष जैसी आकर्षक मानव श्रंखला बना कर लोगों का ध्यान आकर्षित किया।
कालेज प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी ने झंडारोहण किया।
इसके बाद राष्ट्रगान व भारत माता की जय व बन्दे मातरम के नारों से कालेज परिसर गूंज उठा।
छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम व देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया गया।
इस अवसर पर कालेज की प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी ने देश की आज़ादी के लिए वीर जवानों द्वारा दी गई कुर्बानी को याद किया और छात्र-छात्राओं के अन्दर देश प्रेम की भावना जागृत की और बताया कि आज हमारा देश आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ और 76वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। जिसे आज पूरा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है।
इस अवसर पर संरक्षक श्री राकेश तिवारी के अतिरिक्त फार्मेसी कालेज, आर आर पी इंटर कॉलेज व गोपीनाथ पीजी कालेज के समस्त प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे