पेड न्यूज़ एवं आचार संहिता का उल्लंघन करने पर सम्बन्धित के खिलाफ होगी कार्यवाही: जिलाधिकारी

0
2

मऊ- एम0सी0एम0सी0 के सदस्यों के साथ पेड न्यूज एवं आचार संहिता के उल्लघंन पर निगरानी के संबंध में चर्चा हेतु एम0सी0एम0सी0 की बैठक जिलाधिकारी अरूण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इलेक्ट्रानिक मीडिया, प्रिंन्ट मीडिया, सोशल नेटवर्किंग साइटो, पम्पलेट, पोस्टर पर नरज रखे इसपर किसी प्रकार की पेड न्यूज एवं आचार संहिता के उल्लंघन होता है तो तत्काल आर0ओ को जॉच हेतु प्रेषित करे। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर पर एम0सी0एम0सी0 कन्ट्रोल रूम संचालित है। इसमें 24 घण्टे के लिए कर्मचारी तैनात किये गये है जो आचार संहित के उल्लघंन एवं पेड न्यूज पर निरन्तर नजर रख रहे है। इसमें किसी भी व्यक्ति द्वारा पेड न्यूज एवं आचार संहिता करता उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो सम्बन्धित के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिया गया कि इस बार विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 का प्रचार-प्रसार वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है इसलिए सोशल एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया पर विशेष कर ध्यान रखे।
उक्त अवसर पर अपर जिलाधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट त्रिभुवन, समस्त उप जिलाधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी अभिषेक शुक्ल, आहरण वितरण अधिकारी, दूरदर्शन केन्द्र रामाश्रय यादव, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भद्री राम विनोद कुमार, आनन्द कुमार उपस्थित रहे।