तीन शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी का लैपटॉप, 02 मोबाइलफोन, एक तमंचा- कारतूस व चाकू बरामद

0
2

पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22/01/2022 को थाना *सरायलखंसी* पुलिस द्वारा देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर की सूचना पर बधुआगोदाम के पास से तीन शातिर अभियुक्तों अजय सिंह उर्फ लिटिल सिंह पुत्र बेचन सिंह निवासी मिर्जापुर काझा थाना रानीपुर, शुभम सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ग्राम हरदसपुर थाना सरायलखंसी, आशीष गुप्ता पुत्र अनिल गुप्ता निवासी काझा थाना रानीपुर को गिरफ्तार कर कब्जे से एक लैपटाप व चार्जर, दो मोबाइल फोन एप्पल व वीवो तथा एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व एक चाकू बरामद कर गिरफ्तार किया गया।
उक्त चोरी का समान दिनांक 08/05/2021 को ग्राम बकवल थाना सरायलखंसी स्थित, जनपद अम्बेडकर नगर में नियुक्त उपनिरीक्षक श्री विनोद पाण्डेय के घर से चोरी किया गया था, जिसके संबंध में थाना सरायलखंसी में वर्ष 2021 में मु०अ०सं० 199/21 धारा 380 भदावि0 का अभियोग पंजीकृत किया गया था। इस सम्बन्ध में उक्त अभियुक्तों के विरूद्ध थाना सरायलखंसी पर क्रमश मु0अ0सं0 45/22 धार 3/25 आयुद्ध अधिनिमय व मु0अ0सं0 46/22 धारा 4/25 आयुद्ध अधिनिमय का अभियोग पंजीकृत कर चालान न्यायालय किया गया।