एटीएम पिन बनाने में करते थे मदद और बदल लेते थे ए0टी0एम कार्ड, तीन अर्न्तजनपदीय शातिर बदमाश गिरफ्तार

0
2

मऊ – पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुल के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी के मार्ग दर्शन में, ए0टी0एम0 बदलकर पैसा निकालने वाले गिरोह के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में स्वाट टीम व थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता मिली जब दिनांक 22-01-2022 को प्रातः देखभाल क्षेत्र व चेकिंग के दौरान बसियाराम थाना दोहरीघाट पर मौजूद थे कि मुखविर खास सूचना मिली की बिना नम्बर की सफेद अपाचे मोटरसाइकिल से 03 व्यक्ति घोसी से गोरखपुर जा रहे है, की सूचना पर तत्काल चौहान चौक पर आकर वाहनों की चेकिंग प्रारम्भ की गयी कि कुछ देर बाद एक सफेद अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार 03 व्यक्ति आते दिखाई दिये जिन्हें रोकने का इशारा किया गया तो बाई पास रोड की तरफ गाड़ी मुझाकर भागने लगे जिन्हें घेराबन्दी कर तीनों व्यक्तियों को पकड़ लिया गया।
पूछताछ के दौरान तीनों व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है जो जनपद आजमगढ़, बलिया मऊ एवं गाजीपुर में घुमकर ए0टी0एम0 में जाकर लोगों का नया पिन कोड बनाने में मदद करते समय अपने पास रखे उसी बैंक के ए0टी0एम0 से बदल कर पैसा निकालकर लेते है।
हम लोगों द्वारा दिनांक 03-01-2022 को आखेपुर थाना जीयनपुर जनपद आजमगढ़ से एक व्यक्ति का ए0टी0एम0 बदल कर 02 मोबाईल कीमत 48000/-जो हम लोगों के पास वही दोनों मोबाईल मौजूद है तथा 66000/-नकद निकाले थे, जिसके सम्बन्ध में थाना जीयनुपर जनपद आजमगढ़ पर मु0अ0सं0 37/2022 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत है।
दिनांक 21-12-2021 को कस्बा दोहरीघाट के यूनियन बैंक के ए0टी0एम0 में एक बुजुर्ग व्यक्ति व महिला का ए0टी0एम0 बदलकर 03 बार में 25000/- निकाले थे, जिसके सम्बन्ध में थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं0 20/2022 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत है।
दिनांक 28-12-2021 को कस्बा दोहरीघाट के यूनियन बैंक के ए0टी0एम0 में एक लड़के का ए0टी0एम0 बदलकर 5000/- निकाले थे, जिसके सम्बन्ध में थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं0 22/2022 धारा 379/420 भादवि पंजीकृत है।

इनके पास से ए0टी0एम0 कार्ड 10 अदद यूनियन बैक इण्डिया , ए0टी0एम0 कार्ड 03 अदद स्टेट बैंक आफ इण्डिया, ए0टी0एम0 कार्ड 01 अदद इलाहाबाद बैक, ए0टी0एम0 कार्ड 01 अदद पंजाब नेशनल बैंक, ए0टी0एम0 कार्ड 01 अदद एक्सिस बैंक, 02 अदद कट्टा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 01 अदद अपाचे मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट बरामद किया गया है।