13 अगस्त को खुल रहा ग्लोबल हास्पिटल, निःशुल्क मेडिकल कैम्प का उठाएं लाभ

0
13

मऊ – शहरवासियों के लिए 13 अगस्त से एक नये हास्पिटल की सौगात मिलने जा रही है जिसमें सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, यह हास्पिटल शहर के बाईपास रोड बड़ी कम्हरिया, तालीमुद्दीन इंटर कॉलेज के सामने खुल रहा है। हास्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर निःशुल्क मेडिकल कैम्प का भी आयोजन किया जाएगा।
ये जानकारी देते हुए ग्लोबल हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ हामिद कमाल (C.M.S & E.D, D.R. Opt) ने बताया कि ये हास्पिटल सभी तरह की चिकित्सीय सुविधाएं से सुसज्जित होगा, निःशुल्क मेडिकल कैम्प में हृदय रोग, चेस्ट रोग, थाईराइड, मस्तिष्क रोग, पेट रोग एंव सांस रोग, सौंदर्य रोग, नाखुन रोग, गंजापन, बाल का सफेद होना, बालों का झड़ना, आंखों के नीचे कालापन, सफेद दाग, कुष्ठ रोग, दाग-धब्बे, दाद खाज खुजली, कील मुंहासे, जनरल सर्जरी पेट का आपरेशन, पित की थैली में पथरी, गठिया, जोड़ों का दर्द, टाइफाईड, मस्तिष्क बुखार, मधुमेह आदि सभी तरह के इलाज की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, इमर्जेंसी सेवा 24×7 उपलब्ध रहेगी। डायरेक्टर डॉ हामिद कमाल ने अधिक से अधिक लोगों से इस निःशुल्क मेडिकल कैम्प का लाभ उठाने की अपील की है।