मुगलपूरा जुनियर हाई स्कूल के प्राध्यापक डॉ शाहनवाज़ ने बदली स्कूल की हालत, जनपद में मिला स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार

0
10

नगरपालिका के सौजन्य से स्कूल का हुआ सुन्दरीकरण

मऊ- कहते है कि मन मे लगन हो और अपने काम के प्रति सच्ची निष्ठा हो तो कोई भी कार्य मुश्किल नही है। नगर की प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए सरकार के अलावा कुछ अध्यापक भी जी जान से लगे हुए थे। इसमे मुगलपूरा जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्याक डॉक्टर शाहनवाज अहमद भी उनमे से एक थे। जिन्होने अपने विद्यालय को आज पूरे शहर मे एक नम्बर पर खड़ा कर दिखा दिया। बताया कि कोई कार्य मुश्किल नही, बस ठान लिजिये, डॉक्टर शाहनवाज ने विद्यालय भवन को चमकाने के लिए पालिका चेयरमैन तैयब पालकी से विद्यालय का सुन्दरीकरण करवाने के बाद पठन पाठन को बेहतर किया। जिसके एवज मे आज बुधवार को उन्हे मुख्य विकास अधिकारी के हाथो सबसे स्वच्छ विद्यालय का पुरस्कार भी हासिल कर लिए।