मऊ की मारिया को जामिया मिल्लिया इस्लामिया के प्रवेश परीक्षा में मिली सफलता, एमएससी इलेक्ट्रॉनिक से करेंगी पढ़ाई

0
10

मऊ-(रिपोर्ट :सईदुज़्ज़फर) मऊ की छात्राओं ने जब कुछ कर दिखाने को ठाना तो एक के बाद एक प्रवेश परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर ये संदेश दिया कि लड़कियां लड़कों से किसी भी मैदान में पीछे नहीं है, जरूरत सिर्फ हौसले और इरादे की है फिर तो सफलता कदम चूमेगी।
मऊ के डोमनपुरा पश्चिम निवासी शैख मोहम्मद अबू नसर की बेटी मारिया तबस्सुम ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली में प्रवेश के लिए एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक) से प्रवेश परीक्षा दी जिसमें से तीस छात्र-छात्राओं ने ये प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की जिसमें से एक मऊ की मारिया भी चयनित हुई।
मारिया तबस्सुम अब जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली से एमएससी (इलेक्ट्रॉनिक) की पढ़ाई करेंगी
मारिया की हाईस्कूल तक की पढ़ाई सर इकबाल पब्लिक स्कूल मऊ से हुयी, इंटरमीडिएट डीएवी इंटर कॉलेज मऊ से, और बीएससी शिब्ली नेशनल कालेज आज़मगढ़ से किया।
मारिया की इस कामयाबी पर सर इकबाल पब्लिक स्कूल के मैनेजर ओज़ैर गृहस्त, द नेशन फाउंडेशन क्लासेस के डायरेक्टर जमील अहमद, स्कालर फाउंडेशन के डायरेक्टर ओवैस तरफदार, एमएए फाउंडेशन के चेयरमैन जमाल अर्पण, सर इकबाल स्कूल की प्रिन्सिपल अज़ीज़ुन्निशा आदि ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।