मुख्यधारा व आधुनिक शिक्षा देने के लिए मदरसा शिक्षा ऐप लागू, शिक्षकों को दिया गया प्रशिक्षण

0
4

जनपद मऊ में मदरसा शिक्षा के आधुनिक ऐप मेला ऐप का प्रशिक्षण सम्पन्न

मऊ – 31 अगस्त को प्रदेश सरकार द्वारा लागू मदरसा एजुकेशन लर्निंग ऐप का प्रशिक्षण कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुआ। प्रदेश सरकार ने मदरसों में पढ़ने वाले बच्चों को मुख्यधारा व आधुनिक शिक्षा देने के लिए मदरसा शिक्षा ऐप लागू किया जिसको देने हेतु प्रदेश सरकार की संस्था यूपी डेस्को के प्रतिनधि श्री सुभाष सिंह जनपद में उपस्थित हुए जिनके साथ जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी द्वारा जनपद के सभी मदरसों से नामित शिक्षक जो उस मदरसे के मास्टर ट्रेनर के रूप में कार्य करेंगे को प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने बताया कि यह ऐप मदरसा शिक्षा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि इस ऐप के प्रयोग से एक तरफ शिक्षक गण छात्र छात्राओं को ऑनलाइन पढा सकेंगे वहीं इस ऐप पर उपलब्ध मदरसा बोर्ड के पाठ्यक्रम से सम्बंधित पुस्तकों के pdf लाइव कक्षा व वीडियो आदि के माध्यम से अपने कौशल को बढ़ा सकेंगे और शिक्षा के छेत्र में अपने अभिनव प्रयोग को भी मदरसा छात्रों तक पहुंचा सकेंगे। मेला ऐप के प्रयोग से एक आम मदरसा छात्र तक आधुनिक शिक्षा का विकास हो सकेगा साथ ही मदरसों में हाल ही में जो एंन सी आर टी पाठ्यक्रम लागू किया गया है उसके विकास को भी बल मिलेगा। dmo ने बताया कि यदि इस मेला ऐप का प्रभावी प्रयोग शिक्षक और छात्र प्रभावी रुप से करते हैं तो निसन्देह मदरसों में पढ़ने वाले छात्र छात्रा भविष्य में सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में cbse और up बोर्ड के बच्चों को अच्छी चुनौती देने में सक्षम होंगे।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में जनपद के सभी मदरसों द्वारा नामित 229 शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया जो अब अपने अपने मदरसों में समस्त शिचकों को यह प्रशिक्षण प्रदान करेंगे।