मऊ का एक ऐसा रोड जहां जान जोखिम में डालकर करना पड़ता है सफर, बरलाई से धवरियासाथ जाने वाले रोड का हाल बेहाल

0
11

मंत्री बदले, विधायक बदले लेकिन नहीं बदली इस बदहाल सड़क की हालत

मऊ-(रिपोर्ट:सईदुज़्ज़फर) सरकार के सारे दावे और वादे यहां हवा हवाई साबित होते हैं, जब हम मऊ के बरलाई मोड़ से कुर्थी जाफरपुर, धवरियासाथ का सफर करते हैं। मुख्यमंत्री गड्ढा मुक्त सड़कों की बात करते हैं, लेकिन यहां तो नगर विकास मंत्री ए.के. शर्मा के पैतृक आवास से कुछ ही दूरी पर मऊ शहर की सड़क का हाल बेहाल है। इस सड़क पर वाहन से चलना तो दुश्वार है ही बारिश के बाद तो इस रोड पर पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है।
आपको बता दें कि बरलाई मोड़ से कुर्थीजाफरपुर तक लगभग सात किमी दूरी की ये सड़क पूरी तरह से गड्ढा युक्त है, पूरा रोड गड्ढों से भरा पड़ा है, इस रोड पर चलने से ये प्रतित नहीं होता कि सड़क पर गड्ढा है या गड्ढे में सड़क है, बरसात के मौसम में तो और बुरा हाल हो गया है, जब सड़क पर बने बड़े-बड़े गड्ढों में पानी भर गया है और गड्ढे की गहराई का अंदाजा नहीं चल पा रहा है, जिससे राहगीरों को काफ़ी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। जबकि जनप्रतिनिधि इस रोड को लेकर पूरी तरह से मौन हैं। विधायक बदले, मंत्री बदले लेकिन इस रोड की हालत नहीं बदली, जबकि इस रोड से तीन हास्पिटल और कई स्कूल कालेज भी पड़ते हैं। इस मार्ग से रैनी, बैजापुर, कासिमपुर, कुर्थी जाफरपुर, बसारतपुर, धवरियासाथ आदि जगहों के लोगों का मऊ शहर से आना जाना होता है, लेकिन ये सड़क कई सालों से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है।स्थानीय निवासियों द्वारा शिकायत करने के बाद भी सड़क की हालत जस की तस बनी हुयी है और सरकार गड्ढा मुक्त सड़कों का दावा सिर्फ कागजों पर ही करती नज़र आ रही है।