अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी 10+2 की प्रवेश परीक्षा में मऊ के छात्रों का जलवा, शहर के सात छात्रों ने प्राप्त की सफलता

0
14

मऊ -(रिपोर्ट: सईदुज़्ज़फर) हाईस्कूल की परीक्षा देने के बाद विश्वविद्यालय में पढ़ने का सपना लिए मऊ के छात्रों ने अलग-अलग विश्वविद्यालयों में 10+2 की प्रवेश परीक्षा दी जिसमें जामिया मिल्लिया इस्लामिया नई दिल्ली की प्रवेश परीक्षा का परिणाम पहले ही आ चुका है जिसमें मऊ के छात्रों ने सफलता प्राप्त की थी, जामिया के बाद जब कल देर शाम अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के 10+2 की प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया गया तो मऊ शहर के एक साथ कई छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया,
कल जैसे ही परिणाम जारी हुआ उसमें मऊ के स्कालर पब्लिक स्कूल के छात्र मोहम्मद नोएम ने 29 रैंक के साथ सफलता प्राप्त की इन्होंने स्कालर फाउंडेशन से कोचिंग भी की, इसी तरह स्कालर स्कूल की छात्रा तूबा शम्स ने 70 रैंक से कामयाबी हासिल की इन्होंने भी स्कालर फाउंडेशन से कोचिंग ली, स्कालर स्कूल के छात्र मासिर मोहम्मद 124 रैंक क्वांटम कोचिंग, अकीका एरम 208 रैंक कोचिंग स्कालर फाउंडेशन, कैम्ब्रिज स्कूल के छात्र मोहम्मद समी 262 रैंक क्वांटम कोचिंग, स्कालर स्कूल के छात्र फारुक सालार 311 रैंक क्वांटम कोचिंग, बस्साम महफूज़ 392 रैंक स्कालर फाउंडेशन कोचिंग से सफलता प्राप्त की है
ज्ञातव्य हो कि मोहम्मद नोएम जामिया मिल्लिया इस्लामिया की प्रवेश परीक्षा में भी प्रथम रैंक प्राप्त किया है, इसी तरह मोहम्मद समी ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का डिप्लोमा टेस्ट भी 131वीं रैंक के साथ पास किया है।
इन छात्रों की सफलता पर अभिभावकों और शिक्षा के क्षेत्र में खुशी का माहौल है और सफल छात्रों को बधाई दे रहे हैं।