दशहरा त्यौहार: मऊ नगर क्षेत्र को 02 सूपर जोन, 03 जोन, 06 सेक्टरों में बांटा गया, चप्पे-चप्पे पर है पुलिस की नज़र

0
6

त्योहारों के मद्देनज़र सोशल मीडिया पर फैलाया भ्रम, तो खैर नहीं- एसपी मऊ

मऊ : प्रचलित त्योहारों के अवसर पर शांति/सुरक्षा व्यवस्था दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक मऊ अविनाश पाण्डेय के नेतृत्व/निर्देशन में मऊ पुलिस द्वारा त्रुटिरहित व्यापक पुलिस प्रबन्ध किया गया है, जिसमें जनपदीय पुलिस बल एवं वाह्य जनपद से आये हुए पुलिस बल में 02 अपर पुलिस अधीक्षक, 08 क्षेत्राधिकारी, 35 निरीक्षक, 125 उपनिरीक्षक, 1400 आरक्षी/मुख्य आरक्षी, 110 महिला आरक्षी, 08 म0उपनिरीक्षक, 75 यातायात पुलिस बल, 02 कम्पनी पीएसी बल तथा 01 कम्पनी आरएएफ बल मौजूद रहेगे साथ ही साथ 10 क्यूआरटी टीमों को चप्पे-चप्पे पर तैनात किया गया है।

मूर्ति विसर्जन, भरत मिलाप एवं दशहरा आदि त्यौहार के अवसर पर मऊ नगर क्षेत्र को 02 सूपर जोन, 03 जोन, 06 सेक्टरों में बांटा गया है तथा प्रत्येक जोन/सेक्टर में जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रटों की तैनाती की गई है, इसके अतिरिक्त स्थापित हर प्रतिमाओं पर मजिस्ट्रेट व पर्याप्त पुलिस बल एवं महत्वपूर्ण/संवेदनशील स्थानों क्रमशः गाजीपुर तिराहा, आजमगढ़ तिराहा, फातिमा तिराहा, भीटी चौक, सेल्फी प्वाइंट, बाल निकेतन, ढेकुलिया घाट, सदर चौक, टीसीआई मोड़, घास बाजार, बल्लीपुरा मजार, औरंगाबाद चौक, मिर्जाहादीपुरा चौक, दशई पोखरा चौराहा, सहाहाबाद मोड़, साबरी मस्जिद तिराहा आदि स्थानों पर पुलिस पिकेट का व्यवस्थापन किया गया है जिसमें पर्याप्त संख्या में पुलिस बल लगाया गया है।

मुंशीपुरा, मिर्जाहादीपुरा व संस्कृत पाठशाला सहित महत्वपूर्ण स्थलों आदि की निगरानी ड्रोन कैमरे के माध्यम से की जायेगी। ऑपरेशन दृष्टि के तहत मऊ नगर क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण जगहो, चौराहों स्थालों पर पीटीजेड व आइपी कैमरे सहित कुल लगभग 1100 उच्च क्वालिटी के कैमरे लगवाये गये है, जिसकी निगरानी सम्बन्धित थानों एवं मॉनिटरिंग स्थलों पर लगातार की जा रही है।

रामलीला के स्थान, दुर्गा पूजा के स्थान, प्रतिमा विसर्जन/जुलूस के मार्गों तथा अन्य कार्यक्रमों में विद्युतजनित दुर्घटना के दृष्टिगत भ्रमण कर अग्निशमन विभाग के साथ समन्वय बनाकर आवश्यक सुरक्षा प्रबन्ध किये गये हैं, असमाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है, धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग पार्टी सतर्क दृष्टि बनाये हुये हैं, संवेदनशील स्थलों, जुलूस के मार्गों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रुप से पैदल गस्त किया जा रहा है।

सोशल मीडिया/साइबर सेल द्वारा लगातार सोशल मीडिया प्लेटफार्मों की निगरानी की जा रही है कोई भ्रामक खबर, आपत्तिजनक कमेन्ट करने वालों के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाएगी। ऐसे किसी भी कमेन्ट आदि को फारवर्ड न करे तथा पुलिस को सूचित करें। अराजकता फैलाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।