जनपद के विभिन्न मूर्ति विसर्जन स्थलों का जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक के साथ किया निरीक्षण

0
6

मूर्ति विसर्जन स्थलों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

आज जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार ने पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के साथ जनपद में प्रवाहित होने वाली सरयू/घाघरा एवं तमसा नदी के तटों पर स्थित विभिन्न मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।
इस दौरान जनपद मुख्यालय स्थित भीटी के समीप तमसा नदी घाट, मोहम्मदाबाद गोहना स्थित अतरारी घाट तथा दोहरीघाट में सरयू/घाघरा नदी तट पर स्थित रामघाट मूर्ति विसर्जन स्थलों का निरीक्षण जिला अधिकारी द्वारा किया गया। भीटी स्थित तमसा नदी घाट पर शहर की 52 मूर्तियों के विसर्जन के अलावा कोपागंज की तरफ से आने वाली अन्य मूर्तियों का भी विसर्जन कार्य संपन्न होता है। मूर्ति विसर्जन स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ढलान को व्यवस्थित किए जाने, पर्याप्त प्रकाश की उपलब्धता सुनिश्चित करने, नदी पुल पर मूर्ति विसर्जन के दौरान अत्यधिक भीड़ होने के दृष्टिगत पूर्वी छोर को पूरी तरह से ढकने के निर्देश दिए, जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान पुल पर अत्यधिक भीड़ के कारण किसी दुर्घटना से बचा जा सके।इसके अलावा उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को गोताखोरों एवं सुरक्षित नावों की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। मोहम्मदाबाद गोहना में तमसा नदी के तट पर अतरारी घाट पर बनाए गए मूर्ति विसर्जन स्थल पर मोहम्मदाबाद गोहना की कुल 40 मूर्तियों के अलावा जनपद आजमगढ़ के भी लगभग 25 से 30 मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। मूर्ति विसर्जन स्थल पर तीव्र ढलान को देखते हुए जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को ढलान को व्यवस्थित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा नदी में मूर्ति विसर्जन स्थल पर पानी की गहराई के दृष्टिगत नावों एवं गोताखोरों की भी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। उन्होंने नदी के अंदर मूर्ति विसर्जन हेतु बैरिकेटिंग किए गए स्थल का क्षेत्रफल बढ़ाने के भी निर्देश दिए जिससे मूर्ति विसर्जन हेतु नदी के प्रवाह क्षेत्र में पर्याप्त जगह मिल सके।
दोहरीघाट स्थित मूर्ति विसर्जन स्थल रामघाट पर जनपद मऊ एवं आजमगढ़ से कुल 225 मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है। इस मूर्ति विसर्जन स्थल के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नदी के अंदर अधिकतम 3 फीट की गहराई तक मजबूत बैरिकेटिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को पर्याप्त मात्रा में सेफ्टी जैकेट, गोताखोरो, सुरक्षित नावों की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा। अत्यधिक मूर्ति विसर्जन के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी घोसी को जनपद आजमगढ़ एवं मऊ मार्ग से आने वाली मूर्तियों को पूर्व में ही चिन्हित स्थलों पर रोकने तथा टुकड़ों में बारी बारी से विसर्जन स्थल पर पहुंचने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके अलावा डीजे को मूर्ति विसर्जन स्थल पर पूर्णतः प्रतिबंधित करने के निर्देश भी जिला अधिकारी द्वारा दिए गए।उन्होंने उप जिलाधिकारी एवम् क्षेत्राधिकारी घोसी को अराजक तत्वों एवं नशा किए व्यक्तियों का मूर्ति विसर्जन स्थल पर पूर्णतः प्रवेश वर्जित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता विद्युत को 25 एवं 26 अक्टूबर की रात को अनवरत विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए, जिससे मूर्ति विसर्जन के दौरान अव्यवस्था की स्थिति न होने पाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित स्थानीय लोगों एवं अध्यक्ष नगर पंचायत दोहरीघाट से मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाली समस्याओं की जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पूरे निरीक्षण कार्य के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अविनाश पांडे के अलावा नगर मजिस्ट्रेट राजेश सिंह,सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडे, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना हेमंत कुमार, क्षेत्राधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना अजय विक्रम सिंह, उप जिलाधिकारी घोसी सुमित सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।