गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेस की छात्राओं ने कबड्डी प्रतियोगिता में जनपद में बनाया दूसरा स्थान

0
6

गोपीनाथ पीजी कालेज में पढ़ाई के साथ-साथ मानसिक व शारीरिक विकास पर भी दिया जाता है ध्यान: डॉ सुधा त्रिपाठी

देवली /बहादुरगंज – गोपीनाथ पीजी कालेज में हर वर्ष 14 नवंबर बाल दिवस के अवसर पर वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है, जिसके परिणाम स्वरूप कालेज के छात्र छात्राओं का मानसिक व शारीरिक विकास भी होता है और कालेज के छात्र छात्राएं जनपद में भी अपनी प्रतिभाएं दिखाते हैं
और जनपद स्तर पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं
स्वतंत्रता दिवस पर सीनियर महिला कबड्डी चैंपियनशिप में गोपीनाथ ग्रुप आफ कालेजेस की छात्रा खुशी राजभर व सुमन राजभर ने जनपद स्तर पर द्वितीय स्थान व ब्लाक स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।
कालेज की इस छात्रा की सफलता पर गोपीनाथ विद्या ट्रस्ट के संरक्षक श्री राकेश तिवारी व गोपीनाथ पीजी कालेज की प्राचार्य डॉ सुधा ने छात्रा को शुभकामनाएँ देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
साथ ही साथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को ये संदेश दिया है कि जो भी छात्र जिस खेल में रूचि रखते हों वह बाल दिवस पर होने वाले खेल प्रतियोगिता में प्रतिभाग के लिए कालेज के क्रीड़ा विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं।