सुबह 8:30 बजे नोमानी इंटर कॉलेज के पास से निकलेगी प्रभातफेरी, देखें 26 जनवरी पर मऊ में कब कौन सा है कार्यक्रम

0
3

मऊ- जनपद में 26 जनवरी 2022 को होने वाले कार्यक्रम जिसमें 25 व 26 जनवरी को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के स्मारकों की सफाई एवं माल्यार्पण, शहीद स्मारकों की सूची विकास खण्ड/तहसील/नगर पालिका/नगर पंचायतवार बनाकर उसकी साफ-सफाई की व्यवस्था किया जाना। 26 जनवरी को प्रातः 08ः30 से 09ः30 बजे तक सभी विद्यालयों में सर्वधर्म प्रार्थना सभा प्रभातफेरी, नगर क्षेत्र मऊ में प्रभातफेरी, नोमानी इण्टर कालेज से नगर पालिका प्रांगण, नगर पालिका प्रांगण से सोनीधापा बा0इ0का0 तक किया जायेगा। समस्त सरकारी तथा अर्द्धसरकारी कार्यालय भवनों पर झण्डा अभिवादन एवं संविधान में उल्लिखित संकल्प का स्मरण। प्रातः 09ः30 बजे से जिला स्तरीय ओपेन पुरूष साईकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन पहसा, चट्टी, मऊ से प्रारम्भ होकर स्पोटर््स स्टेडियम, मऊ में समाप्त होगी। साईकिल रेस में प्रथम छः स्थान पाने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। पुलिस लाइन में झण्डारोहण एवं पुलिस परेड तत्पश्चात पुलिस लाईन से स्टेडियम तक झाकियों का आयोजन। प्रातः 10ः00 बजे से शिक्षण संस्थाओं में गणतंत्र दिवस एवं स्वच्छता कार्यक्रम किया जायेगा। प्रातः 10ः30 बजे से मऊ नगर की सभी मलिन बस्तियों की सफाई तथा सभी नगर पंचायतों एवं समस्त ग्रामों में भी सफाई का कार्यक्रम किया जायेगा। दोपहर 12ः00 बजे से बाल कारागार में फल वितरण, जनपद मुख्यालय पर सभी इण्टर कालेजों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन, निराश्रित/निर्बल/असहाय व्यक्तियों को निःशुल्क कम्बल वितरण, जिला अस्पताल/जिला कारागार में फल विरतण। दोपहर 02ः00 बजे स्टेडियम मऊ में शतत स्वच्छता कार्यक्रम/फुटबाल प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
उक्त सभी कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकाल के दृष्टिगत सोशल डिस्टेन्सिग, मास्क सेनेटाईजर का प्रयोग करते हुए किया जायेगा।