शबाना व एकबाल में हुआ समझौता, पुष्पा अपने पति अनुज के साथ रहने को नहीं हुई राज़ी

0
2

महिला एच्छिक ब्यूरों के प्रयास से 26 में से 08 मामलों का निरस्तारण, एक दंपति साथ रहने को हुये राजी

आज दिनांक 16.01.2022 महिला एच्छिक ब्यूरों की बैठक पुलिस लाइन में सम्पन्न हुयी जिसमें कुल 26 मामलें प्रस्तुत हुये जिसमें 08 मामलों में समझौता कराते हुए निस्तारण किया गया तथा एच्छिक ब्यूरों के सदस्यों के प्रयास से एक दंपति हरेन्द्र व साधना साथ साथ रहने का राजी हुए। शबाना खातुन व एकबाल मामलें में समझौता कराया गया, सोनम सिंह व प्रमोद मामले, पुष्पा विश्वकर्मा व अनुज में महिला पति के साथ रहने को राजी नही हुयी इसलिए फाइल बन्द कर दी गयी। बाकी 10 मामलों में एक पक्ष के हाजिर न होने की वजह से अगली तारीख 30-01-2022 दी गयी, 4 मामले में दोनों पक्ष को समझाया गया और अगली तारीख दी गयी है। अनिता/अरविन्द में प्रार्थिनी हर तारीख पर हाजिर होती रही लेकिन लड़का ऐच्छिक ब्युरो की महिला आरक्षी द्वारा हर तारीख पर फोन करने पर फोन काट दे रहा है इसलिए अग्रिम कार्यवाही की पेशकश की गयी। बैठक में श्री सर्वेश दूबे, अर्चना उपाध्याय, मौलवी अरशद व महिला आरक्षी प्रीति दूबे उपस्थित रहे।