माननीय मंत्री जी के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा, जनपद में कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास एवं लोकार्पण

0
5

समीक्षा बैठक के दौरान बिजली चोरी रोकने एवं नगर क्षेत्रों में सफाई के दिए कड़े निर्देश

मऊ – माननीय मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं उन्मूलन ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग उत्तर प्रदेश माननीय श्री ए0के0 शर्मा के नेतृत्व में लोक निर्माण विभाग निरीक्षण गृह से गाजीपुर तिराहा तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके तत्पश्चात माननीय मंत्री जी द्वारा नवीन विद्युत कार्यशाला का उद्घाटन किया गया। गाजीपुर तिराहा पर 100 फीट ऊंचे स्तंभ का लोकार्पण कार्य एवं राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। वहां पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण भी माननीय मंत्री जी द्वारा किया गया। इसके उपरांत माननीय मंत्री जी द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक के दौरान माननीय मंत्री जी ने अमृत महोत्सव एवं स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए आज नवीन विद्युत कार्यशाला एवं गाजीपुर तिराहे पर ध्वज स्तंभ के लोकार्पण कार्य की चर्चा की। इन दो बड़े कार्यो से जुड़े सभी को बधाई भी माननीय मंत्री जी ने दी। उन्होंने बताया कि पिछले 1 वर्ष के दौरान मेरे द्वारा जनपद के विकास के लिए लगभग 200 करोड़ की परियोजनाओं की स्वीकृति दी गई। उन्होंने वहां पर उपस्थित अधिकारियों से अपने कार्य संस्कृति में बदलाव लाते हुए जनपद को विकास के पथ पर ले जाने को कहा। माननीय मंत्री जी ने अच्छे सोच एवं कार्य करने वालों को विकास कार्यों से जोड़ने को कहा। इस दौरान उन्होंने विद्युत विभाग एवं नगर विकास विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में विद्युत व्यवस्था एवं नगर विकास हेतु किए जा रहे कार्यों एवं इनमें सुधार हेतु सुझाव भी उपस्थित अधिकारियों एवम् जनप्रतिनिधियों से मांगे। उन्होंने बिजली की चोरी रोकने एवं बकाया वसूलने हेतु संबंधित अधिकारियों को उचित कदम उठाने के निर्देश दिए। इस कार्य हेतु उन्होंने जनप्रतिनिधियों से भी सहयोग की अपील की। नगर विकास विभाग की चर्चा के दौरान माननीय मंत्री जी ने समस्त ई0ओ0 को अपनी कार्य संस्कृति में बदलाव लाते हुए नगर पालिका एवं नगर पंचायतों को श्रेष्ठ एवं सुंदर बनाने को कहा। विशेषकर सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को इसपर कड़ी नजर रखने को कहा। शहर एवं नगर पंचायतों को बेहतर बनाने हेतु उन्होंने अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी लिए। इसके पूर्व माननीय मंत्री जी ने जनपद में चलाए जा रहे कई परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्य भी किया।
उक्त अवसर पर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के एम0डी0, जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, अपर जिला अधिकारी भानु प्रताप सिंह, नगर मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी सदर एवं मोहम्मदाबाद गोहाना, जिला अध्यक्ष भाजपा प्रवीण गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष मनोज राय सहित जनप्रतिनिधि एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।