मऊ में आज 151 लोगों की कोरोना रिपोर्ट आयी पाज़िटीव

0
2

मऊ।(14 अप्रैल 2021) जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। जिससे लोगों को ये डर सताने लगा है कि कहीं मऊ में नाइट कर्फ्यू की घोषणा न कर दी जाए। कोरोना पॉजिटिव की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। आज बुधवार को आई कोरोना की जांच रिपोर्ट में 151 नए मरीज मिले है। इसके साथ ही जिले में सक्रिय मरीजों की संख्या 524 पहुंच गई है।
सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने बताया कि 1139 लोगों की जांच एंटीजेन से की गई। इसमें 104 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं आरटीपीसीआर की 906 रिपोर्ट में 45 नए मरीज मिले हैं। साथ ही साथ ट्रू नाट से 2 मरीज मिला कर आज टोटल संक्रमित मरीजों की संख्या 151 पहुंच गयी। सीएमओ का कहना है कि नए मरीजों से कुल मरीजों की संख्या 3672 पहुंच गई है। इसमें 3109 मरीज रिकवर हो चुके है। 39 मरीजों की मौत हो चुकी है। कुल एक्टिव कोरोना पाज़िटीव 524 मरीजों में से 333 मरीजों का उपचार होम आईसोलेशन में चल रहा है।