मऊ की असमां परवीन भी बनीं उप्र पावर कार्पोरेशन की असिस्टेंट अकाउंटेंट

0
20

(रिपोर्ट: सईदुज़्ज़फर:8009543112)

मऊ – उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट अकाउंटेंट्स के पद पर जहां मऊ के तीन छात्रों ने सफलता प्राप्त की है वहीं मऊ की एक बिटिया ने भी इस पद पर सफलता प्राप्त कर ये साबित कर दिया कि लड़कियां भी किसी भी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं हैं।
मऊ के सैफुर्रहमान, हम्मादुर्रहमान, मसूद आदि ने जहां बिजली विभाग के उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट अकाउंटेंट्स के पद पर चयनित हुए हैं वहीं मऊ के पूराछांगा क्यारीटोला निवासी महफुज़ुर्रहमान (पहलवान) की बेटी असमां परवीन ने भी उप्र पावर कार्पोरेशन लिमिटेड में असिस्टेंट अकाउंटेंट के पद पर चयनित होकर लड़कियों के लिए मार्गदर्शक बनी हैं।
असमां परवीन ने हाई स्कूल व इंटरमीडिएट डीएवी इंटर कॉलेज मऊ से किया, ग्रेजुएशन की पढ़ाई लखनऊ युनिवर्सिटी से की उसके बाद इन्होंने काशी विद्यापीठ वाराणसी से एमबीए किया।
असमां की सफलता पर लोगों ने बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की मंगलमय कामना की है।