नगर पालिका परिषद मऊ में डा0 भीमराव अम्बेडकर की मनाई गयी 130वीं जयंती

0
2

मऊ। आज नगर पालिका परिषद के सभागार में डा0 भीमराव अम्बेडकर जी की 130 वीं जयंती मनायी गयी। इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी, अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा समेत पालिका के अन्य अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा भारतरत्न डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी, तथा डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक, साहित्यिक, संवैधानिक आदि क्षेत्रों में किये गये कार्यों एवं राष्ट्र निर्माण में किये गये महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया।
पालिकाध्यक्ष तय्यब पालकी ने डा0 भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर उन्हे श्रदांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतन्त्र भारत के संविधान निर्माता, समाज सुधारक डा0 भीमराव अम्बेडकर एक राष्ट्रीय नेता थे। सामाजिक भेदभाव, अपमान की जो यातनाएं उनको सहनी पड़ी थीं, उसके कारण वे उसके विरुद्ध संघर्ष करने हेतु संकल्पित हो उठे। समाज के वंचित वर्गों को मुख्यधारा में लाने के लिये किया गया उनका संघर्ष हमेशा याद रखा जायेगा। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि स्वतंत्र भारत के पहले कानून और न्याय मंत्री के रुप में मान्यता प्राप्त भारतीय गणराज्य की अवधारणा के निर्माण में अम्बेडकर जी का योगदान बहुत ही बड़ा है, उन्होनें हमें न्याय व समता पर आधारित एक बेहतरीन संविधान दिया, जिसमें सभी नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार-अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता प्रदान की गयी है तथा हर प्रकार की बराबरी के अधिकार दिये गये हैं। पालिकाध्यक्ष ने कहा कि हमें उनके जीवन तथा विचारों से शिक्षा ग्रहण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लेना चाहिये।
इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्रा,, सफाई निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेन्द्र कुमार व नरेश कुमार, चन्द्रिका प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय, कमलेश पाण्डेय आदि उपस्थित थे।