तिरंगामय हुयी सड़क, गोपीनाथ पीजी कालेज से निकली तिरंगा यात्रा

0
9

देवली /बहादुरगंज – स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ पर देश भर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत आज सीओ कासिमाबाद व संरक्षक श्री राकेश तिवारी की अगुवाई में तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। ये रैली गोपीनाथ पीजी कालेज से निकलकर देवली गांव होते हुए सलामतपुर, सनेहुआ आदि जगहों से घूमते हुए कालेज परिसर में आकर समाप्त हुई। हाथों में तिरंगा लिए छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति नारे लगाते हुए तिरंगा के महत्व को बताया। इस अवसर पर कालेज संरक्षक श्री राकेश तिवारी ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम में जन भागीदारी को प्रोत्साहित किया जा रहा है। 13 से 15 अगस्त तक प्रत्येक नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहराए। यही इस जागरूकता रैली का प्रमुख उद्देश्य है।
सीओ कासिमाबाद ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में योगदान देने वाले नायकों के उच्च आदर्शों को अपने हृदय में संजोएं और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर राष्ट्र निर्माण में योगदान दें। तिरंगा यात्रा में देशभक्ति से परिपूर्ण गीतों के बीच बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं शामिल हुए।
इस दौरान प्राचार्य डॉ सुधा त्रिपाठी, निधी त्रिपाठी, डॉ अंजना तिवारी, डॉ वेद प्रकाश तिवारी, डॉ गिरीश चंद, डॉ चन्द्रमणि पांडेय, डॉ ऋषिकेश तिवारी, अनिल राव, डॉ उमेश मिश्रा, सईदुज़्ज़फर, प्रतिमा पांडेय, सुरेश यादव, विजय लक्ष्मी त्रिपाठी, संध्या पांडेय, योगेश, श्रवण कुमार मिश्रा, लाल बाबू, मुनव्वर अली, चन्द्रकेश दूबे, रवि शर्मा, बाल्मीकि द्विवेदी, मनीष, अंकित, जगदम्बा चौबे, ग्राम प्रधान हीरामणि चौहान, रणजीत यादव, अनिता पाल, इन्द्रावती, गीतांजलि, सत्यप्रकाश, सौरव वर्मा, सुरेंद्र मौर्या, बड़े बाबू आदि मौजूद रहे।