डीसीएसके पीजी कालेज: सूची में नाम होने के बाद भी जो छात्र टैबलेट/स्मार्टफ़ोन नहीं ले गए तो कल है उनके लिए आखिरी मौका

0
16

मऊ- प्रदेश के युवाओं को तकनीकी सशक्तिकरण योजना के तहत निशुल्क टैबलेट/स्मार्टफोन का वितरण पिछले तीन-चार दिनों से डीसीएसके पीजी कालेज मऊ में किया जा रहा है, जिसमें पीजी अन्तिम वर्ष के छात्रों को टैबलेट वितरित किया गया वहीं ग्रेजुएशन अन्तिम वर्ष के चयनित छात्रों को स्मार्टफ़ोन का वितरण किया गया, लेकिन सूची में नाम होने के बाद भी कुछ छात्र अभी तक अपना टैबलेट/स्मार्टफोन नहीं ले गए हैं, ये डीसीएसके पीजी कालेज मऊ के नोडल अधिकारी डॉ मो.ज़्याउल्लाह ने बताया कि जो भी चयनित छात्र किन्हीं कारणों से अपना टैबलेट/स्मार्टफ़ोन प्राप्त नहीं कर सके हैं वह कल 17 मई 2022 की शाम कालेज टाईम में ही अपना टैबलेट/स्मार्टफ़ोन प्राप्त कर लें अन्यथा कल शाम तक बचे हुए टैबलेट/स्मार्टफ़ोन की सूची शासन को भेजने के साथ ही टैबलेट /स्मार्टफ़ोन शासन को वापस कर दिया जाएगा, उसके बाद कालेज प्रशासन किसी प्रकार का जिम्मेदार नहीं होगा और छूटे हुए छात्र इस योजना के लाभ से वंचित हो जाएंगे।