कोरोना के चलते मदरसों में भी होगी ऑनलाइन पढ़ाई, यूपी मदरसा बोर्ड ने सरकार को भेजा प्रस्ताव

0
2

कोरोना संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश में उच्च शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा की तर्ज पर अब मदरसों में भी ऑनलाइन पढ़ाई होगी। फिलहाल आमिल, कामिल या फाजिल के छात्र-छात्राओं की ही ऑनलाइन पढ़ाई कराई जाएगी। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद ने प्रदेश सरकार के पास ऑनलाइन पढ़ाई का प्रस्ताव भेज दिया है। सरकार से हरी झंडी मिलते ही मदरसों में ऑनलाइन कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएंगी। मदरसों में रमजान के महीने में करीब 43 दिनों का वार्षिक अवकाश होता है। यह अवकाश 21 मई तक है। 22 मई से मदरसे खुलने हैं। कोरोना संक्रमण की वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए फिलहाल मदरसे खुलने संभव नहीं हैं। इसलिए उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड ने सरकार से ऑनलाइन पढ़ाई शुरू कराने के लिए इजाजत मांगी है।