समर इस्लामिक आर्गनाइज़ेशन ने नन्हे बच्चों को पुरस्कृत कर किया सम्मानित

0
0

मऊ (रिपोर्ट- सईदुज़्ज़फर) समर इस्लामिक आर्गनाइज़ेशन के तत्वावधान में छोटे नन्हे बच्चों को कुरआन की तिलावत, हिफ्ज़ सिखाने जैसे विभिन्न कार्यक्रम विभिन्न मस्जिदों में चलाए जा रहे हैं
समर इस्लामिक आर्गनाइज़ेशन ने सितंबर माह में एक घोषणा की थी कि जो बच्चे कुरान की सुरह मुल्क हिफ्ज़ करते हैं तो उन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया जाएगा, इस घोषणा पर शहर के 40 जगह चलने वाले मकातिब से बड़ी संख्या में बच्चों ने भाग लिया और अपने टीचर की देखरेख में प्रतिदिन कुरआन की एक-एक, दो-दो आयत याद करने लगे जिसमें से 268 बच्चों ने इस सुरह को हिफ्ज़ कर लिया, जिसमें 6 से 8 वर्ष की आयु के बच्चे भी शामिल रहे, बच्चों की इस कम उम्र में इतनी बड़ी उपलब्धि पर समर इस्लामिक आर्गनाइज़ेशन बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
इन सम्मानित होने वाले मासूम बच्चों में सर इकबाल पब्लिक स्कूल के के.जी क्लास के छात्र सुलैमान जावेद, दाऊद अज़ीज़, ज़फरीन ज़्या के नाम प्रमुख हैं।
इस अवसर पर समर इस्लामिक आर्गनाइज़ेशन के डायरेक्टर मो.अजमल ने बताया कि छोटे बच्चों का दिमाग कोरे कागज़ की तरह होता है इसलिए उन्हें अच्छी बातें सिखानी चाहिए बच्चों को छोटे से ही ध्यान देना चाहिए जिससे वह बड़े होकर एक अच्छे शहरी और नेक इंसान बनें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here