बीपीएससी: बिहार शिक्षक भर्ती में मऊ की गज़ाली, नाहिद व हुस्ना का भी चयन

1
6

मऊ- (रिपोर्ट:सईदुज़्ज़फर) बिहार शिक्षक भर्ती में मऊ की कई छात्राओं ने भी कड़ी स्पर्धा के बीच सफलता प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया और ये संदेश दिया कि घर पर रह के बिना किसी कोचिंग के भी सफलता प्राप्त की जा सकती है
ज्ञात हो कि पिछले दिनों बिहार राज्य में प्राइमरी शिक्षकों की भर्ती के लिए एक विज्ञप्ति जारी की गई थी और प्रवेश परीक्षा के आधार पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं का चयन किया गया, परीक्षा परिणाम के बाद सफल छात्र-छात्राओं की काउंसिलिंग प्रक्रिया पूरी करने के बाद ट्रेनिंग दी जा रही है।
इन सफल अभ्यर्थियों में मऊ के मलिकताहिर पुरा निवासी मोहम्मद नफीस आज़मी की बेटी गज़ाली नफीस का उर्दू विषय से शिक्षक पद के लिए चयनित हुयी हैं, गज़ाली की प्रारंभिक शिक्षा मऊ के तालिमुद्दीन गर्ल्स इंटर कॉलेज से हुयी है, जबकि बीए व एम.ए डीसीएसके पीजी कालेज से हुआ है इस समय ये बीएचयू से मनोविज्ञान में एक डिप्लोमा कोर्स कर रही थीं।
इसी तरह पहाड़ पुरा निवासी अब्दुल कलाम की बेटी हुस्ना परवीन का भी उर्दू विषय से बिहार प्राइमरी शिक्षक पद पर चयन हुआ है, हुस्ना ने हाईस्कूल राजदेव सिंह इंटर कॉलेज से, इंटरमीडिएट तालिमुद्दीन गर्ल्स इंटर कॉलेज से, बीए तालिमुद्दीन निस्वां से व एम.ए डीसीएसके मऊ से किया।
इसी तरह अस्तुपुरा निवासी एनामुलहक की बेटी नाहिद गज़ल का भूगोल विषय से बिहार प्राइमरी शिक्षक पद पर चयन हुआ है, इन्होने एम.ए डीसीएसके पीजी कालेज म‌ऊ से किया है।
ये सभी सफल छात्राएं इस समय बिहार में शिक्षक ट्रेनिंग ले रही हैं। इसके अतिरिक्त भी मऊ की कुछ अन्य छात्रों का चयन हुआ है।

1 COMMENT

Comments are closed.