यूपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित,12वीं तक के स्कूल भी 15 मई तक रहेंगे बंद

0
4

लखनऊ : उत्तर प्रदेश सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया है। सरकार के फैसले के अनुसार प्रदेश में 10वीें और 12वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। इन परीक्षाओं की तारीखों पर अब अगला फैसला मई में लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में 12वीं के स्कूल भी 15 मई तक बंद कर दिए गए हैं। वहीं बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान भी अब कोरोना के हालात को देखते हुए मई में किया जा सकता है। बता दें कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में फैसला लिया गया है।