जेईई एडवांस 2021: परिणाम जारी, मृदुल अग्रवाल ने रचा इतिहास, हासिल किए 96.66 पर्सेंटेज

0
2

संयुक्त प्रवेश परीक्षा, जेईई एडवांस 2021 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इसके साथ ही टॉपर्स की सूची भी जारी कर दी गई है। जयपुर की मृदुल अग्रवाल ने न केवल परीक्षा में टॉप किया बल्कि आईआईटी-जेईई प्रवेश परीक्षा में अब तक का सर्वोच्च स्कोर कर इतिहास रच दिया है। परीक्षा में 360 में से 348 अंकों के साथ मृदुल ने 96.66 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया है। वहीं लड़कियों में काव्या चोपड़ा ने टॉप किया है।यह 2011 के बाद से जेईई एडवांस परीक्षा में किसी छात्र द्वारा बनाए गए उच्चतम स्कोर है। पिछले एक दशक में, उच्चतम स्कोर 96 रहा है। जब वर्ष 2012 में टॉपर ने कुल 401 में से 385 स्कोर किया था। वहीं 2020 में, जेईई एडवांस परीक्षा 396 अंकों की थी और उच्चतम अंक 352 थे, जो लगभग 88.88 फीसदी है। बता दें कि मृदुल ने जेईई मेन 2021 की परीक्षा में भी टॉप किया था। सत्र 1 और सत्र 2 में 300 अंकों के साथ 100 पर्सेंटाइल हासिल किया था।