गोपीनाथ पीजी कालेज के एम.ए उर्दू छात्र फैज़ान अहमद ने किया पूर्वांचल विश्वविद्यालय टाप

देवली/बहादुरगंज, गाज़ीपुर। जीवन में सफलता बहुत ही मुश्किलों से मिलती है। कठिन परिश्रम के बल पर कुछ असभंव नहीं है। कुछ लोग जीवन में इतनी सफलता पा लेते हैं कि वह इतिहास में अपना नाम रोशन करते हैं। ऐसा ही कारनामा क्षेत्र के गोपीनाथ पीजी कालेज के छात्र फैज़ान अहमद ने किया है। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा घोषित किए गए परीक्षा परिणाम के बाद टापरों की सूची जारी की गई है, जिसमें गोपीनाथ पीजी कालेज के छात्र फैज़ान अहमद ने एमए उर्दू विषय में सर्वाधिक नंबर प्राप्त कर पूर्वांचल विश्वविद्यालय के टापर बने हैं।
9 नवंबर 2023 को आयोजित 27वें दीक्षांत समारोह में उत्तर प्रदेश की राज्यपाल और विवि की कुलाधिपति द्वारा स्वर्ण पदक और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
गौरतलब है कि गोपीनाथ पीजी कालेज में इसके पहले भी उर्दू विभाग से मऊ निवासी गज़ाला शकील विश्वविद्यालय टापर रह चुकी है, फैज़ान अहमद भी मऊ के डोमनपुरा निवासी हैं।
फैज़ान अहमद ने कड़ी मेहनत और लगन के बल पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर के एमए उर्दू टापर बने हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए कालेज प्राचार्या डाक्टर सुधा त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र सहित महाविद्यालय परिवार के लिए यह गौरव की बात है कि यह छात्र हमारे महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिए गए मार्गदर्शन और कड़ी मेहनत के बल पर यह सफलता प्राप्त की है। यूनिवर्सिटी टापर बनने और कालेज सहित अपने परिवार का नाम रौशन करने पर फैज़ान अहमद को समस्त महाविद्यालय परिवार की तरफ से ढेर सारी शुभकामनाएं व बधाई दी।


Posted

in

by

Tags:

Comments

One response to “गोपीनाथ पीजी कालेज के एम.ए उर्दू छात्र फैज़ान अहमद ने किया पूर्वांचल विश्वविद्यालय टाप”