जिला निर्वाचन अधिकारी ने वोटर अवेयरनेस कार्यक्रम का किया शुभारंभ

मऊ – वोटर अवेयरनेस और विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने डी सी एस के पी जी कालेज से किया। सोमवार को स्वीप के तहत वोटर अवेयरनेस और मतादाता जागरूकता कार्यक्रम को विधिवत शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने डी सी एस के पीजी कालेज के सभागार में कहा कि पहली जनवरी 2022को जो भी नागरिक 18वर्ष की आयु पूरा कर रहा है अपने अपने विधानसभा के संबधित भाग संख्या के बूथों पर फार्म 6भरकर मतदाता बन सकता है इसके लिए पूरे नवंबर माह बी एल ओ डोर टू डोर भी जाएंगे ।साथ ही 7नवंबर,13 नवंबर,21और 27नवंबर को विशेष तिथियों पर अपने नजदीकी बूथ पर जाकर बी एल‌ओ को फार्म 6 भरकर मतदाता बने।इसके अतिरिक्त पोर्टल के माध्यम से अपनी भाग संख्या देखकर आनलाईन भी अपलोड कर सकते है।स्वीप प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक डा राजेंद्र प्रसाद ने सभी युवाओं को स्वयं मतदाता बनने और दूसरे को भी जागरूक करने का आह्वान किया।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा संतोष कुमार सिंह ने बेसिक शिक्षा के बी एल ओ में कार्यरत शैक्षिक स्टाफ से इस कार्य मे किसी भी प्रकार की लापरवाही न करने का निर्देश दिया।साथ ही सभी विद्यालयों और बूथों पर चुनाव पाठशाला बनाने का आदेश खंडशिक्षा अधिकारियों को दिया। उपजिलाधिकारी जे पी यादव ने सभी छात्र छात्राओं से आग्रह किया कि जो 18वर्ष पूर्ण कर लिए हैं वोटर बने और अपने आसपास पड़ोसियों को भी जागरूक करें। जिलाधिकारी द्वारा कलेज के सैकड़ों छात्रों को फार्म 6वितरित कर वोटर बनने का शुभारंभ भी किया।कार्यक्रम का संचालन एसोसिएट प्रोफेसर स्वीप कोआर्डिनेटर डा मो जिआउल्ला ने किया ।आभार प्रर्दशन प्राचार्य डा ए के मिश्र ने किया‌ इस अवसर पर ए डी एस टी ओ रजनीश सिंह,बी ई ओ रवि कुमार,कमलेश मिश्रा ,नगर ए आर पी स्वीप सदस्य चन्द्रधर राय,जिला समन्वयक चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव,एस आर जी अरविंद पाण्डेय,चुनाव पटल प्रभारी अरविंद राय विद्यालय के प्रवक्तागण, सैकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।


Posted

in

by

Tags: