मऊ। रोटरी क्लब की तरफ से मंगलवार को नगर के रोडवेज के समीप रेनकोट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष तथा शारदा नारायन हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ. संजय सिंह ने समाचार
पत्र वितरकों को रेनकोट वितरित किया। रेनकोट पाकर समाचार पत्र वितरकों के चेहरे खिल उठे।
बरसात के मौसम में समाचार पत्र को घर-घर पहुंचाने में समाचार पत्र वितरकों को तमाम दुश्वारियां झेलनी पड़ती है। समाचार पत्र वितरकों को बारिश से बचाने के लिए रेनकोट वितरित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब के अध्यक्ष तथा शारदा नारायन हास्पिटल के डायरेक्टर डॉ.संजय सिंह ने कहा कि विकट स्थिति में भी समाचार पत्र विक्रेता अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों के घर-घर जा कर अखबार पहुंचाकर लाेगाें काे देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रख रहे हैं। महामारी के दौरान अपनी जान संकट में डालकर आम आदमी तक समाचार पत्रों को पहुंचाने वाले समाचार पत्र
वितरक प्रशंसा के पात्र हैं। कहा कि सामाजिक दूरी ही कोरोना से बचाव का एक मात्र उपाय है और इसका पालन करके ही कोरोना के चक्र को तोड़ा जा सकता है। इसी क्रम में रोटरी क्लब के सचिव सचिंद्र सिंह ने कहा कि सोशल मीडिया और इंटरनेट के जमाने में भी अखबार लोगों तक विश्वसनीय खबरें पहुंचाने का साधन बने हैं। वहीं रोटरी क्लब के निर्वतमान सचिव प्रदीप सिंह ने कहा कि समाचार वितरकों की मेहनत का प्रयास है कि अखबार के पाठक भी निरंतर बढ़ रहे हैं। विश्वनीय खबरें पहुंचाने की जिम्मेदारी निभा रहे समाचार पत्र वितरकों का कार्य वाकई में प्रशंसनीय है।
इस दौरान हामिद,मनोज गुप्ता, संतोष गुप्ता, नीतेश, सोनू, गौतम, दीपक, रामभंजन, प्रमोद, भोलू, रामअवतार, राजन, हरेंद्र चौबे आदि शामिल रहे।
रोटरी क्लब ने समाचार पत्र वितरकों में बांटे रेनकोट
Posted
in
by
Tags: