कोरोना संक्रमण काल में आइटीआइ के मेधावियों के पास मोबाइल फोन व लैपटॉप न होने से आनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है। सरकार ने ऐसे मेधावियों को लैपटॉप और टैबलेट देने की तैयारी कर रही है। इसके लिए व्यावसायिक शिक्षा विभाग ने लखनऊ समेम सूबे की सभी 305 सरकारी आइटीआइ से मेधावियों की सूची मांगी है।सूबे की 305 सरकारी आइटीआइ में 67 ट्रेडों में पढ़ाई होती है। हर साल मेरिट के आधार पर सरकारी आइटीआइ में 1,20575 विद्यार्थियों का प्रवेश होता है। 2939 निजी आइटीआइ में 3,71732 विद्यार्थियों का प्रवेश हर साल होता है। लैपटॉप देने की घोषणा के बाद प्रथम वर्ष के 1,20575 विद्यार्थियों के साथ ही करीब दो लाख द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियाें में मेधावियों का चयन किया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में आइटीआइ के मेधावियों को मिलेगा लैपटॉप, आनलाइन प्रशिक्षण में सहूलियत के लिए सरकार का निर्णय
Posted
in
by
Tags: