कोपागंज/ मऊ । प्रसिद्ध इस्लामिक इस्कॉलर मौलाना अली मियां नदवी और मंसूब, अली मियां सोसायटी के प्रबंध समिति द्वारा आयोजित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तीसरा स्थान पाने वाले बच्चों के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मौलाना एखलाक़ अहमद क़ासमी ने की जबकि संचालन मजहर मेजर ने किया।
कार्यक्रम ने मुख्य अतिथि मऊ शहर के चेयरमैन तैय्यब पालकी ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि फलाही सोसायटी ने कोपागंज में एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतरीन अभियान का शुभारंभ किया। जिसके लिए हम वितरण समारोह के सदस्यों को विशेषतौर से अरशद ज़्या नदवी, मो0 असलम, मो0 हुजैफा, मो0 अरसलान को बधाई देते हैं, इस तरह के कार्यक्रम से समाज में एजुकेशन लेवल बढ़ता है और समाज में अच्छे लोगों की टीम तैयार होती है।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेसाल एडवोकेट ने कहा कि एजुकेशन को बढ़ावा देने के लिए इस इलाके में कॉम्पटीशन की बहुत ज्यादा आवश्यकता थी, जिसकी आयोजन करके सोसायटी के जिम्मेदारों द्वारा एक बेहतरीन कार्य को सम्पन्न किया गया अन्त में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमे प्रथम स्थान प्राप्त करने वालों में ग्रुप A से अबू ओबैदा पुत्र गयासर्रहमान व ग्रुप B से आमेना राबिया फिरदौस पुत्र स्व0 अनवार अहमद एवं दितिय स्थान प्राप्त करने वालों में महविश समान, मो0 आतिफ, मो0 नासिर व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों में अबू माज़, मजलूर्रमान, आसमां खातून समिल रहे।
समारोह में मुख्य रूप से मौलवी जमील, मौलवी मम्लूकुल अली, नूर आलम, , हामिद अंसारी, मो0 नईम, अनिल यादव, रवि वर्मा, खोबैब अहमद, जावेद, अब्दुल्लाह रियाज़ , मो0 उमर, हारिश अंसारी उपस्थित रहे
सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को किया गया पुरस्कृत
Posted
in
by
Tags: