मऊ। नगर के आज़मगढ़ मोड़ से पालिका कर्मियों को नगर में सैनेटाइज़ेशन का कार्य करने के लिये पालिकाध्यक्ष श्री मु0 तय्यब पालकी ने झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसके उपरान्त नगर के अज़मगढ़ मोड़ से गाजीपुर तिराहा़, एवं बाल निकेतन तक एवं नगर के विभिन्न वार्डों में पालिका कर्मियों ने आधुनिक स्प्रे मशीन व फागिंग मशीन के माध्यम से सैनेटाइज़ेशन व फागिंग का कार्य किया गया।
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष मु0 तय्यब पालकी ने कहा कि कोविड-19 व अन्य वेक्टर जनित रोगों से बचाव हेतु पूरे नगर में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत नगर में सफाई, सेनिटाइजेशन एवं फागिंग का कार्य निरन्तर जारी है। इसी कड़ी में आज आज़मगड़ मोड़ से सैनेटाइजे़शन का कार्य प्रारम्भ किया गया है। श्री पालकी ने बताया कि 31 जुलाई तक चलने वाले विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत विशेष अभियान चलाकर नगर में फाॅगिंग, सैनेटाइज़ेशन तथा प्रत्येक नालियों की सफाई कर मैलेथियान, ब्लीचिंग, मच्छर मार, एन्टी लारवा दवाओं का छिड़काव भी कराया जा रहा है।
पालिकाध्यक्ष ने बताया कि आगामी ईद उल अज़हा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए पूरे नगर में विशेष रूप से सफाई के कड़े निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा इस सम्बन्ध में सम्बन्धित को नगर के सभी क्षेत्रों की पूर्ण सफाई सुनिश्चित करनें हेतु निर्देशित किया गया है। जिसमें कोई भी लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने नगरवासियों से अपनी अपील में कहा है कि नगर पालिका के कर्मचारी हर जगह आपकी सेवा में तत्पर रहेंगे, उनके साथ आपका सहयोग अपेक्षित है। उन्होने कहा कि आप शासन के निर्देशों का पालन करते हुए त्योहार मनाये तथा आपसी सौहार्द बनाये रखे, व सभी लोगों की भावनाओं का ख्याल रखें, खूले स्थानों पर कुर्बानी न करें और न ही खुले में मांस ले जायें, तथा कुबार्नी के अपशिष्ट को इधर उधर न फेंके बल्कि इसे पालिका द्वारा खुदवाये गये गड्ढो में ही डालें या पालिका की कूड़ा गाड़ी को सौंप दें, ताकि पूरा नगर साफ सुथरा बना रहे। कृपया त्वरित संज्ञान एवं कार्यवाही हेतु आप अपनी शिकायतों एवं सूचनाओं को नगर पालिका के हेल्प डेस्क मे (हेल्प लाइन नम्बर) 9151700777 पर दर्ज करायें। पालिकाध्यक्ष ने पेय जल की सुचारू आपूर्ति हेतु भी सम्बन्धितों को निर्देश दिये। श्री पालकी ने अवाम से अपील की है कि सफाई कर्मचारियों द्वारा कूड़ा उठा लेने के बाद कूड़ा बाहर न निकालें ताकि नगर साफ-सुथरा और वातावरण स्वच्छ बना रहे। इस सम्बन्ध में नगरवासियों का पूर्ण सहयोग अपेक्षित है।
इस अवसर पालिका के सफाई एवं खाद्य् निरीक्षक सत्य प्रकाश, नरेश कुमार, नरेन्द्र कुमार, सालिम अंसारी आदि के इलावा पालिका सफाई विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थें।