आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों के निश्शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 15 सितंबर से लेकर 30 सितंबर तक प्रदेश में विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस आयुष्मान पखवाड़े में कार्ड बनाने के लिए सार्वजनिक स्थलों पर कैंप लगाए जाएंगे।आशा वर्कर द्वारा चिन्हित किए गए परिवारों को कैंप की जानकारी दी जाएगी। यहां वह अपने आधार कार्ड, राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की फोटो कापी लाकर आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। प्रदेश में कुल 8.35 करोड़ लाभार्थियों में से 2.06 करोड़ लाभार्थियों के ही कार्ड बने हैं। 23 सितंबर 2022 को इस योजना का लागू हुए चार वर्ष पूरे हो जाएंगे,मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का गठन किया जाए। इस टास्क फोर्स में पंचायती राज विभाग व ग्राम्य विकास आदि विभागों को अफसरों को नोडल अधिकारी के तौर पर शामिल किया जाए। यह टास्क फोर्स कार्ड बनाए जाने की प्रगति पर नजर रखेगी।
उत्तर प्रदेश में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान 15 से, सार्वजनिक स्थलों पर लगेंगे कैंप
Posted
in
by
Tags: